नयी दुल्हन जैसी किरणे आयी
धरती पर वो मोती बिखराई पलछीन में ओस बनायी ओस उड़ी उन सपनो जैसी जैसे जैसे धूप गहराई |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एक अजनबी हसीना से
 Learn to pronounce एक अंजनबी हसीना से ... झील सी आंखों मे उसकी डूब के यूँ रह गया जुल्फों के साए में कहीं खो गया झीलजैसे चेहरे पर चं...
-
रूठ कर ना जाना कभी शबे महफिल से, उठते हैं तूफान ए जज्बात इस दिल में | मनाना हमको आता है हक से, पर वो मानते नहीं हमसे || करो ना गुरूर इतना...
-
ख्वाबों में आये जब तुम , हम खो गए इस दिल की हर कमी तुम ही हो गए हम कभी तुममे गुम , तुम कभी हममे गुम खो रहे खो रहे जाने क्यूँ तुम नही...
-
हमने समझा प्यार हुआ था, उनको भी इकरार हुआ था। बहने लगे हम उस पल में, जिसमें उनका दीदार हुआ था।। ना सोचा की बुरा भला क्या, दिल को वो लगा भ...
No comments:
Post a Comment