Sunday 11 August 2019

एक अजनबी हसीना से

 Learn to pronounce

एक अंजनबी हसीना से ...
झील सी आंखों मे उसकी डूब के यूँ रह गया
 जुल्फों के साए में कहीं खो गया
झीलजैसे चेहरे पर चंदिनी का पहरा हो जैसे हो कोई गजल
एक अंजनबी हसीना से ...
उसकी आंखें में कशिश जाने थी किस बात की
लुटा मेरा, दिलऔर चैन ओ करार
उसकी हंसी और उसकी अदा को करता रहुँ यूँही प्यार हम्म हम्म
 एक अंजनबी हसीना से ...
बात दिल की दिल में है होंठो पे आती नहीं उसको कहुँ क्या कोई बतलाए जानेमन  कहुँ या कहुँ ए हसीना
दिल ना समझ पाए हो हो
एक अंजनबी हसीना से ...।
पास वो आये मेरे चाहे दिल अब ये मेरा
 हो ना जुदा हम फिर कभी मेरे यार
खो जाएबो मुझमेंऔर उस पे हो जाऊं फ़ना  कहता ये दिल बारबार ही हो हो
 एक अंजनबी हसीना से ...

***प्यार का एहसास***

माना हमने प्यार किया , तुमने भी इज़हार किया
हमने प्यार को प्यार दिया
तुमने उस प्यार के एहसास को मार दिया 

***जंगल***

जंगल में रहते हम सारे
नाम हमारे न्यारे प्यारे
शेर हूँ में कहलाता राजा
बंदर को कहते है मामा
बिल्ली मौसी बड़ी सयानी
मछली मांगे हरदम पानी
हाथी सबसे भारी भरकम
साथ रहे सब मिलके हरदम
आप सभी से यही है विनती
ना काटो इन पेड़ों को सब
रह जाने दो जंगल को अब

***यारा तेरी यारी***

यारा तेरी यारी पे जहान वारूं
प्यार से भी प्यारी है बोल क्या करूँ
तू जो नहीं पास तो जहां क्या करूँ
हैरत में खुदा भी की इनका क्या करूँ
सारे दिन की बातें हो तुझसे ही शुरु
और रात के तारे भी मैं तुझपे ही वारूं
 दोस्त आज तो लग जा गले
की हार जीत सब तुझ पे वारूं

***आज़ादी का दिन***

आज़ादी का दिन है आया खुशियां चारों ओर वो  लाया

हमने आशा का दीप जलाया हर घर है तिरंगा लहराया

आज उड़े आज़ाद परिंदे जैसे. वैसे हर एक दिल मुसकाया

पर  वो बेड़ी नज़र ना आती जिसने मेरा दिल दहलाया

आज बेटियों के मान पर अभिमान का ध्वज लहराया

बेटे की है चाह मे किसने बेटी के लहू से नहाया

खेल खिलौने वाले हाथों मे झाडू, हतोडा  किसने थमाया

एक किसान जो देता  अन्न धान्य उसको मजबूर किसने बनाया

क्या आज़ादी के माने ये है महापुरुषों ने क्या ये पाढ पढ़ाया

देकर अपने शीश की भेंट को शहीदों ने. मान बढ़ाया

पर क्या उनके मान को हमने आज कोई सम्मान दिलाया

सोचें इस भरत पर्व पे हम सब हमने क्या खोया और क्या पाया

और करें संकल्प सभी करेंगी अच्छा जो हमे बुज़ुर्गों ने सिखाया

जय हिंद  भारत माता की जय

आज़ादी के इस पवन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामना

तनुजा श्रीवस्तव


***हमनवा***

ओ मेरे हमनवा तुझपे दिल ये निसार
सुन ये धड़कन कह रही है मुझको तुझसे प्यार
दूर कहीं भी हो हम , प्यार रहेगा दरमियान
मोड़के सब तकड़ीरें साथ जुड़ेगा अपना
पास कहीं है ये धड़कन दोनों दिलों के दरमियाँ
साथ कहीं ना छूटेगा है मन में विश्वास

पा के ही रहेंगे मंजिल प्यार की 

***जीवन का श्रृंगार ***

माना कि है प्यार तुझसे जीवन का श्रंगार तुझसे |
तुझको सोचूं तुझको पा लूँ यही कहूं हर बार तुझसे||
फिर क्यूँ मैं इस डर में जीती हो ना जाऊँ दूर मै तुझसे|
क्यूँ है प्यार का एहसास जुदा क्या चाहूँ मैं आखिर तुझसे||
कहीं ना हो अपमान प्यार का यही सोचकर कहती तुझसे|
दे दो मुझको विश्वास प्यार का नहीं मांगती कुछ भी तुझसे||
दूर बहुत हम माना मैंने पास बुला ले कहती तुझसे|
ये दूरी तू और बढ़ा ना यही गुजारिश हरदम तुझसे||
आजा मिलके काट फासले कहती है ये दूरी तुझसे |
हर गम को कर दूर तू मुझसे गले लगा ले आज प्यार से ||

तनुजा 

***दोस्ती और प्यार***

किसी के लिए दोस्ती बड़ी है तो किसी के लिए प्यार
किसी के लिए माँ बाप भगवान तो किसी के लिए यार

Saturday 10 August 2019

आँसू

खुश हो ले हमारे आंसुओं पर हंसने वालें,
एक दिन आएगा जब तेरी खुशियों का जनजा भी कोई और देखेगा 

यूँ ही

अक्सर छूट जाते है हांथों से अनमोल रिश्ते
गर पहचान ना हो आँखों को हीरे और काँच की 

***यकीन***

क्या यकीन करूं इस इस मतलब परस्त
दुनिया  में किसी का,
जहां प्यार भी सरेआम बदल जाता है|
कहने को तो वो जाते है खुदा के पास रोज़,
पर उनका रोज ही भगवान बदल जाता है|

***माँ***

शब्द नहीं वो जिनमें तेरी, हस्ती का गुणगान करूँ|
चाह यही हर एक जनम में, तुझको ही माँ स्वीकार करूँ||
भले ना जन्मी तेरी कोख से, पर तुमने वो प्यार दिया|
आज तुम्हारी याद में ए माँ,अश्रुधारा से प्रकट मैंने आभार किया||

***खयाल***

एक दिन आएगा जब ये साथ छूट जाएगा |
पीछे यादों का काफिला रह जाएगा ||
तब कोई ना आपको सताएगा, ना हमको रुलाएगा |
ना किसी को किसी की परवाह होगी, ना कोई पास बुलाएगा ||
क्यूंकि शायद वो तुमसे बहुत दूर हो जायेगा |
लेकिन हर गुजरता लम्हा याद उसकी दिलाएगा ||
छोटी छोटी बातों पर भी दिल भर आयेगा |
तब समझोगे प्यार शायद उसका, जब ये प्यार तुम्हें सतएगा ||

***मेरी जाना***

तुम्हें नजर में रख लूँ या दिल में यूं छुपा लूँ
नजर लगे ना किसी की  आ आरज़ू बना लूँ
तुझे भुला के जीना नहीं मुझे ये करना
हे  जाना हे जाना
जबसे मेरी जिंदगी में तेरा प्यार आया है जानेजन
तबसे दिल को एक पल का ना आराम आया है
आ तुझे सौंप दूँ ये जनम जानेमन
तू रहे साँस में आ मेरे पास में
हे जाना हे जाना
तेरे प्यार का दिल में खुमार छाया है क्या कहूँ
तू ही जिंदगी के सारे रंग लाया है क्या कहूँ
तेरे बिन ना जीयूँ तेरे बिन ना मरु
खायी अब ये कसम तेरे संग ही रहूँ
हे जाना हे जाना


***सवाल***

क्या दूर क्या पास है ये तो मन का एहसास है
आए दिल बता तू क्यूँ इतना उदास है
है कुछ अंजान सवालों से घिरे हुए
क्या तुम्हारे पास इनका कोई जवाब है
ये जिंदगी है पहेली यहां
इस सवाल का यहां ना कोई जवाब है 

***औरत तेरी यही कहानी***


औरत तेरी यही कहानी, दिल में आग आँखों में पानी
तेरी कीमत जग ने ना जानी, तेरा नहीं है  कोई सानी
कभी है अबला कभी है सबला, पूरी करती मन की ठानी
फिर भी तुझको देना ताने, जग की है ये रीत पुरानी
कभी है बेटी कभी है जननी, बात ये हमने कभी ना मानी
नहीं है लाना तुझको जग में, बात ये हम ने कैसे मानी
तू ही है "सृष्टि" की रचियता, बात ये सबको आज बतानी
दे दो वो सम्मान तुम इसको, जिसकी खातिर उठी ये वाणी
औरत तेरी यही कहानी, दिल में आग आँखों में पानी
**तनुजा **

***रिश्ते***

संभाल ले कुछ इस तरह, रिश्तों की डोर
की वो बोलें ना बोलें, हम ना करें गौर
वो कदम बढ़ाएं ना बढ़ाएँ हम चले एक कदम उनकी ओर
वो नजर चुराएँ हमसे, हम नजर उठाएं उनकी ओर
आओ संभाल ले कुछ इस तरह, रिश्तों की डोर
तनुजा 

***होली आयी***

होली आई होली आई, रंगो की बौछार ये लायी
नीला पिला हरा गुलाबी, कच्चे-पक्के रंग हैं भायी
एक दूजे को रंग लगा दो, पानी की बौछार वो डालो
खुशी से सबको गले लगा के, मन के सारे बैर धो डालो
भागो दौड़ो पकड़ो भाई, ऐसी खुशी की लहर है आई
कोई ना इससे बचने पाए, प्यार के रंग की आज रंगायी
देखो देखो होली आई, रंगो की बौछार है लायी

***माँ तुझे सलाम***

तू छाया है तू काया है,
हूँ धन्य जो तुझको यूँ पाया है
कहीं धूप जो गमों की आये,
तू बन जाए शीतल छाया है
तेरा जग में कोई ना सानी,
तुझको हर कण में पाया है
तेरा ये एहसान है हम पर,
जो तूने इस जग में लाया है
करे निरादर गर जो तेरा,
कभी नहीं वो सफल हो पाया
तेरी सूरत भगवान की मूर्त,
बात यही वो जान ना पाया
करते तुझको नमन आज हम,
स्वर्ग तेरे चरणों में पाया है
माने खुद धन्य आज जो,
जनम तेरी इस कोख से पाया है

तनुजा 

याद

दूर जाने की ख्वाहिश है तेरी बेशक़ दूर जा
इतना याद रखना की फिर लौट कर ना आ
तेरे जाने से कोई टूट कर गर मर गया होगा
तो कैसे लौटेगा तेरे आंसू पोंछने ज़रा ये तो बता

***वक़्त***

उड़ चला ये वक़्त जिसकी मुझे तलाश थी
उसी वक़्त अपनों से मिलने की आस थी
ना हुआ वो जिसकी मन को आस थी
पर आती उनकी यादें मन के आस पास थी
चल चलें ए दिल वहीं जहाँ कोई नहीं
वही जहाँ मृग तृष्णा सी मुलाकात थी 

***गुरु वंदना***

गुरुवंदना गुरु अर्चना जीवन का है सार गुरु
गुरु सत्य है गुरु धर्म है जीवन का आधार गुरु
गुरु के बिन है ज्ञान कहाँ
गुरु के बिन संज्ञान कहाँ
गुरु बिन जीवन ज्योत नही
गुरु के बिन हुम् कुछ भी नही
गुरु स्वर्ग का मार्ग यहीं गुरु बिन नरक समान जमीं
गुरुवंदना गुरु अर्चना जीवन का है सार गुरु
गुरु सत्य है गुरु धर्म है जीवन का आधार गुरु

***तेरीकमी***


माना कि तेरे प्यार से है जिंदगी हसीं
फिर भी ना जाने जिंदगी में तेरी है कमी

तूने कहा जो प्यार से कानो में घोल के
पास आ गए है हम तेरी बाहों में झूल के
छूले ये दिल के तार बड़े एहतराम से
यूँ गुजर ना जाएं लम्हे इंतज़ार के

देखा जो मुझको प्यार से तुमने पुकार के
गाने लगा ये दिल मेरा नगमे बहार के
आती ये आहटें तेरी इस दिल के रास्ते
जाने कहाँ से मिल गए खुशियों के रास्ते

माना कि तेरे प्यार से है जिंदगी हसीं
फिर भी ना जाने जिंदगी में तेरी है कमी

***दोस्त***

दोस्त वास्ता, है खुशी का,
दोस्त रास्ता, है खुदी का
दोस्त के बिना, जिंदगी नही,
दोस्त गर नहीं, तो बंदगी नही
दोस्त के लिए, जां लूट दे हम,
दोस्त गर कहे, सर झुका दें हम
दोस्त मार्ग है, इम्तेहान का
दोस्त मार्ग है, सिर्फ प्यार का
दोस्त का नहीं,एक दिन कहो
दोस्त का है ,पल पल ये कहो

एक अजनबी हसीना से

 Learn to pronounce एक अंजनबी हसीना से ... झील सी आंखों मे उसकी डूब के यूँ रह गया  जुल्फों के साए में कहीं खो गया झीलजैसे चेहरे पर चं...